फोन, लैपटॉप, टैबलेट सब होंगे अब सिर्फ एक चार्जर से चार्ज, जानें पूरी खबर

Share This Post

पूरी दुनिया में दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी बढ़ता जा रहा है। इसी माध्यम से लोग न जाने कहां से कहां पहुंच गए है। यह टेक्नोलॉजी का ही परिणाम है कि हम अपने ‘Bakaitee’ के माध्यम से प्रतिदिन रोचक और शानदार खबरों से आपको रूबरू करवाते है।

हाल ही में एक ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की गई है, जिससे आपको बहुत से चार्जर को नहीं रखने जरूरत होगी बल्कि आप एक ही चार्जर से अपने फोन, लैपटॉप, टैबलेट इत्यादि को आसानी से चार्ज कर सकते है।

दरअसल भारत में USB (universal serial bus) Type – C (टाइप-सी) चार्जर को विकसित करने का मोहर लग गया है, जिससे अब विभिन्न उपकरणों को चार्ज करने के लिए विभिन्न चार्जर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

क्या है USB Type-C चार्जर

USB Type-C को पहली बार 2014 में विकसित किया गया। यह डाटा ट्रांसफर केबल का एक नया (New) रूप है। USB Type-C, USB 3.1 को सपोर्ट करता है और यह 10 जीबीपीएस(GB/s) की गति से डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम होता है। अधिक पावर संभालने के लिए यह फोन, लैपटॉप और टैबलेट के चार्जिंग में आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

USB Type-C कनेक्टर छोटा और उपयोग करने में अधिक सुरक्षित होता है। इसमें कुल 24 पिन होते हैं, जिसका अर्थ है प्रत्येक तरफ 12 पिन।

इन 24 पिनों में से 16 पिन डाटा ट्रांसफर के लिए हैं, 4 चार्जिंग के लिए हैं और 4 ग्राउंड पिन हैं। USB Type-C स्मार्ट डिवाइस के वायर्ड (wired) कनेक्शन के लिए, लेटेस्ट यूनिवर्सल स्टैंडर्ड है। यह माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी-ए का अपग्रेडेड वर्जन है। यदि आपने पिछले कुछ वर्षों में एक नया फोन, टैबलेट या लैपटाप खरीदा है, तो उसमें संभवतः USB-C पोर्ट होगा।

 

USB Type-C की गति (Speed)

USB Type-C में ‘सी’ केबल कनेक्टर और प्लग के शेप के बारे में बताता है। डाटा’ स्टैंडर्ड से USB Type-C केबल की गति (Speed) का पता चलता है। USB डाटा स्टैंडर्ड जैसे कि यूएसबी 2.0, 3.0, 3.1, 3.2 या 4 हमें केबल की गति को जानने में सहायक होता है।

सबसे तेज डाटा स्टैंडर्ड यूएसबी-4 है, जो 40 जीबीपीएस (GB/s) तक की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकता है।

 

कौन है बेहतर USB-C या लाइटनिंग 

यूएसबी-सी (USB-C) लगभग हर मायने में लाइटनिंग (आइफोन के चार्जर) से बेहतर है। लाइटनिंग कनेक्टर्स की अधिकतम डाटा ट्रांसफर गति केवल 480 एमबीपीएस (MB/s) है और लाइटनिंग ‘कनेक्टर काफी धीमे होते हैं।

फ्लैगशिप एंड्रायड फोन आज 45 वाट से 100 वाट या इससे ज्यादा की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करने लगा है, वहीं लेटेस्ट आइफोन केवल 25 वाट तक ही आते हैं। हाल ही में यूरोपीय संघ (EU) ने आइफोन को 2024 तक यूएसबी-सी (USB Type-C) पर स्विच करना अनिवार्य कर दिया है।

 

यूएसबी कनेक्टर के बहुत प्रकार है

वर्तमान में बाजार (Market) में कई तरह के यूएसबी (USB) मौजूद हैं, जो अलग-अलग फंक्शनैलिटी के साथ आते हैं। तो आइए जानते है उन विभिन्न यूएसबी को जो आज बाजार में उपलब्ध है…..

USB-A : यह सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला और सबसे पसंदीदा यूएसबी में से एक है। इसका उपयोग कंप्यूटर से पावर आउटलेट तक किया जाता है। आम तौर पर अपने स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए जिन केबलों का उपयोग करते हैं, उनमें USB-A और Micro USB या फिर USB-C इनपुट स्लाट होते हैं।

हालांकि इस यूएसबी का नुकसान यह है कि गलत इंसर्ट केबल आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।

USB-B : इस यूएसबी का आमतौर पर प्रयोग बाहरी हार्ड ड्राइव या प्रिंटर को डेस्कटाप कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है।

USB-B mini : ये छोटे कनेक्टर होते हैं। ये चार और पांच-पिन वर्जन में उपलब्ध हैं। मिनी वर्जन का उपयोग पोर्टेबल उपकरणों, जैसे-डिजिटल कैमरा, मेमोरी कार्ड रीडर आदि के लिए किया जाता है।

USB-B micro : प्राय: इसे माइक्रो यूएसबी भी कहा जाता है। इन कनेक्टरों को ज्यादातर स्मार्टफोन और बाहरी हार्ड ड्राइव में देखा जाता है। USB : C की तरह माइक्रो-यूएसबी भी केवल एक ही दिशा में पोर्ट में जा सकता है।