Infinix कम कीमत वाले Smartphones के लिए मार्केट में जाना जाता है। भारत में Infinix कंपनी ने कई बजट वाले, चौकस-चौकस स्मार्टफोंस को मार्केट में लॉन्च किया है। 5G के दौर में कंपनी 12 हजार रुपये वाले 5G फोन को मार्केट में उतारने जा रही है, जिसका नाम होगा Infinix Hot 20 5G.
जानकारी के मुताबिक Infinix Hot 5G फोन 1 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 12000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च करने वाली है। Flipkart पर Infinix Hot 5G को 24 नवंबर से लिस्ट कर दिया गया है। फोन के बारे में लॉन्च से पहले सारी जानकारियां सामने आ गई हैं। बता दें कि Infinix Hot 20 सीरीज के कई Smartphones मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है और अब Infinix कंपनी Hot 5 सीरीज के 5G फोन को भी मार्केट में लांच करने वाली है। इस स्मार्टफोन को आप e-commerce साइट Flipkart के जरिए आसानी से खरीद सकते है। आइए जानते है इस स्मार्टफोन के कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में..
Infinix Hot 20 5G Price (Expected)
रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिसंबर को लॉन्च होने वाले फोन की कीमत 12000 रुपये से कम हो सकती है अगर कीमत 12000 रुपए से कम होती है तो यह स्मार्टफोन देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। Infinix Hot 20 5G में 12 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलने वाला है, जो इस फोन की कीमत को अन्य फोन के मुकाबले सबसे खास बनाता है।
Infinix Hot 20 5G Specifications (Expected)
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Infinix Hot 20 5G में 6.82 इंच का IPS LCD पैनल होने की उम्मीद की जा रही है। यह स्मार्टफोन Full HD+ Resolution और 120HZ Refresh Rate के साथ आ सकता है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा इसके साथ इस फोन में microSD स्लॉट की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 12 OS के साथ आ सकता है।
Infinix Hot 20 5G Camera
Infinix Hot 20 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP और 8MP का Dual Rear Camera सेटअप होगा और Front की तरफ 8MP का Selfie Camera होगा।
Infinix Hot 20 5G Battery
Infinix Hot 20 5G में बैटरी भी चौकस मिलने वाली है। फोन में 18W चार्जिंग, TYPE-C के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने वाली है।