खुशखबरी : Jio के इन प्लान्स में मिलेगा Amazon Prime और Netflix का सब्सक्रिप्शन

Share This Post

Amazon Prime, Netflix Subscription: OTT प्लेटफॉर्म्स का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स को OTT…के साथ अटैच कर लिया है। अगर आप भी Amazon Prime और Netflix का Subscription चाहते हैं, तो Jio के इन रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको बिलकुल मुफ्त मिलेगा Netflix और Amazon Prime का subscription, तो आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…

OTT प्लेटफॉर्म्स का क्रेज पिछले कुछ दिनों में बहुत बढ़ गया है और लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसा ही एक OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video भी है, जिस पर आपको कई एक्सक्लूसिव शो और मूवीज देखने को मिलती हैं और इसके साथ ही Prime Subscribers को कई लाभ Amazon.in पर शॉपिंग में भी मिलते हैं। वहीं Netflix भी लोगों में बहुत पॉपुलर है। अगर आप भी इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म्स का Subscription लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, OTT प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते चलन की वजह से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स में OTT बेनिफिट्स को Attach करना शुरू कर दिया। ऐसे ही कई प्लान्स Jio के कुछ Recharge में भी शामिल हैं। इन प्लान्स के साथ आपको Amazon Prime और Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। तो ज्यादा बकैती किए बिना आइए जानते है इन प्लानों को और भी डिटेल में…

 

क्या है प्लान्स का पूरा डिटेल –

जियो कंपनी अपने प्लान में अपने ग्राहकों के लिए एक और स्कीम को लाया है। अब Jio अपने Postpaid यूजर्स को Amazon Prime और Netflix Subscription भी दे रहा है।

इसके लिए सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो 399 रुपये में आपको 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ Amazon Prime और Netflix का Subscription भी मिलता है।

 

599 रुपये के रिचार्ज में क्या क्या लाभ मिलेगा –

ग्राहकों के पास 599 रुपये के प्लान का भी ऑप्शन है। इस प्लान में आपको 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ Amazon Prime और Netflix का Subscription भी मिलता है और इसके साथ साथ आपको रिचार्ज प्लान 200GB के डेटा रोलओवर भी मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 रुपये प्रति GB के रेट से डेटा मिलेगा। इसमें आप एक एडिशनल कार्ड भी जोड़ सकते हैं।

 

जियो के 799 रुपए के रिचार्ज प्लान में क्या क्या है खास –

799 के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 150GB टोटल डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को Netflix, Amazon Prime की Subscription भी मिलेगी। यह रिचार्ज प्लान डेटा, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें आप चाहें तो दो एडिशन कार्ड भी जोड़ सकते हैं।

 

एक रिचार्ज से चलेगा चार लोगों का रिचार्ज –

अगर आप चार लोगों वाला फैमिली प्लान चाहते हैं तो इसके लिए भी Jio ने यूजर्स के लिए स्कीम लाया है। आप 999 रुपये का Postpaid रिचार्ज कर सकते है, इसमें यूजर्स को बिलिंग साइकिल के लिए 200GB डेटा मिलता है। प्लान 500GB के डेटा रोलओवर के साथ आता है। रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का भी बेनिफिट मिलेगा। इन सभी प्लान के साथ Jio Apps का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी मिलता है।।

ऐसी ही शानदार ऑफर्स, फोन, कम्प्यूटर और व्हीलर्स (बाइक,कार…) के बारे में सही और सटीक जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Bakaitee.com को विजिट करते रहें।