IPL 2023 : CSK की कप्तानी छोड़ने वाले है धोनी, वजह जान उड़ जायेंगे आपके होश

Share This Post

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चौकाने वाला बयान सामने आया है, जिसमे उन्होंने सीएसके की कप्तानी छोड़नी की बात की है। लखनऊ सुपर जायंट्स एक खिलाफ मिली जीत के बाद भी ऐसा क्या हुआ, जिससे धोनी इतने नाखुश ही गए की वो टीम की कप्तानी छोड़ने की बात कर दी। तो आइए जानते है आखिर धोनी टीम की कप्तानी क्यों छोड़ना चाहते है…

धोनी ने दी कप्तानी छोड़ने की चेतावनी

दरअसल बीते कल के दिन हुए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने काफी एक्स्ट्रा के रन लुटाए। जिसमें नो बॉल और वाइड का भी काफी फेंके गेट। इस मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने 13 वाइड और तीन नो बॉल फेंकीं। इन एक्स्ट्रा रनों की वजह से नाराज धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने की चेतवानी दे डाली।

गेंदबाजी को लेकर क्या कहा धोनी ने

12 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भी धोनी अपने बॉलिंग यूनिट से खुश नज़र नहीं आए। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने पोस्ट मैच शो में कहा, “शानदार हाई स्कोरिंग मैच था। हम सब सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह इस मैदान पर एकदम सही पहला मैच था। मैंने सोचा कि पिच बहुत धीमी होगी, लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं इस विकेट से काफी हैरान था, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। हमारे तेज गेंदबाजों को परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। महत्वपूर्ण यह देखना है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं, इस पर नजर रखेंगे तो हमारे तेज गेंदबाज सीख सकते हैं कि क्या नहीं करना है।”

आगे अपनी बात बढ़ाते हुए धोनी ने कहा, ” एक बात और यह है कि तेज गेंदबाजों को कोई भी नो बॉल या एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी है, या उन्हें नए कप्तान के अंदर खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं कप्तानी से हट जाऊंगा।”

धोनी के इस बयान ने सोशल मीडिया और पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।

यहां मिलेगा हर मैच का बेस्ट ड्रीम 11 टीम

अगर आप भी इस आईपीएल में ड्रीम 11 खेलकर मालामाल होना चाहते है तो हमारी टीम आपके लिए एक सुनहरा मौका लाई है। जी हां आईपीएल के हर एक मुकाबले के आधे घंटे पहले हमारी टीम विशेषज्ञों के निगरानी में बनी ड्रीम 11 के ग्रैंड लीग और स्मॉल लीग के लिए बिल्कुल फ्री में बेस्ट ड्रीम 11 टीम मुहैया कराएगी। इन टीमों की मदद से आप भी ड्रीम 11 पर टीम बनाकर वहां से करोड़ो रुपए जीतकर मालामाल हो सकते है।