IPL 2023 : आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ, धोनी के समाने होगी पांड्या की चुनौती, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत आज यानी 31 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन का पहला ही मुकाबला ही बड़ा जोरदार होने वाला है क्योंकि मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात जायंट्स चार बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा।

दिनों टीमों के बीच होगा जोरदार मुकाबला

भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच की भिड़ंत विशेष रूप से दिलचस्प होने वाली है। जहां एक और धोनी के रूप में एक अनुभवी कप्तान और खिलाड़ी है तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक के रूप में उभरता हुआ युवा कप्तान है। आईपीएल में दोनों टीमें अभी तक दो बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों बार गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है। ऐसे में इस नए सीजन की शुरुआत दोनो टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ कैसे रणनीति होने वाला है।

सीएसके की धाकड़ प्लेइंग XI 

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के प्लेइंग इलेवन की बात करे तो टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। सीएसके के ओपनर बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे नजर आ सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन पर मोईन अली और चार नंबर पर अंबाती रायडू और नंबर पांच पर बेन स्टोक्स खेलते हुए नजर आ सकते है। गेंदबाजी की नेतृत्व तेज गेंदबाज दीपक चाहर के हाथों में होगी, जहां उनका साथ साउथ अफ्रीका के ड्वेन प्रेटोरियस और प्रशांत सोलंकी और सिमरजीत सिंह दे सकते है।

सीएसके की संभावित प्लेइंग XI : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन प्रेटोरियस, सिमरजीत सिंह और प्रशांत सोलंकी

टाइटंस की दमदार प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस के प्लेइंग XI की बात करें तो बतौर ओपनर बेहतरीन फॉर्म में चलने वाले शुभमन गिल के साथ अभिनव मनोहर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि तीन नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और नंबर चार पर कप्तान हार्दिक पंड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि गेंदबाजी में राशिद खान, शिवम मावी के साथ अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और यश दयाल खेलते हुए नजर आ सकते है।

गुजरात टाइट्स की संभावित प्लेइंग XI : शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तानी), राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और शिवम मावी।

यहां मिलेगा हर मैच के लिए Dream 11 टीम

अगर आप भी इस आईपीएल में ड्रीम 11 खेलकर मालामाल होना चाहते है तो हमारी टीम आपके लिए एक सुनहरा मौका लाई है। जी हां आईपीएल के हर एक मुकाबले के आधे घंटे पहले हमारी टीम विशेषज्ञों के निगरानी में बनी ड्रीम 11 के ग्रैंड लीग और स्मॉल लीग के लिए बिल्कुल फ्री में बेस्ट ड्रीम 11 टीम मुहैया कराएगी। इन टीमों की मदद से आप भी ड्रीम 11 पर टीम बनाकर वहां से करोड़ो रुपए जीतकर मालामाल हो सकते है।