IPL 2023 : रवींद्र जडेजा ‘धोनी’ के लिए सीएसके में की वापसी, सामने आई जडेजा से कप्तानी छीनने की बड़ी वजह

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन के शुरुआत में कुछ ही दिन शेष बचे है। सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा। इसी बीच चेन्नसु सुपर किंग्स की टीम की तरफ रविंद्र जडेजा को लेकर खबर सामने आ रही है, कि कैसे धोनी ने यहां भी शांत भाव से सारे गलतफहमी को दूर करते हुए जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच हुए अनबन को दूर कर दिया…

क्या है पूरा मामला

आईपीएल के पिछले सीजन में रवींद्र बी जडेजा की कप्तानी में सीएसके को लगातार मैच में हार झेलनी पड़ी, जिसके कारण उनके और फ्रेंचाइजी के बीच रिश्तों में खटास आ गई। उनके सीजन के बीच में ही कप्तानी भी छीन ली गई थी। जिसके कारण रवींद्र जडेजा अंत में टीम होटल को भी छोड़ चले गए थे। लेकिन इस साल फिर रवींद्र जडेजा पीली जर्सी में नजर आने वाले है और धोनी के साथ टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायेंगे।

धोनी ने रवींद्र जडेजा को मनाया

इस साल आईपीएल में सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा की वापसी के पीछे सबसे बड़ी वजह महेंद्र सिंह धोनी हैं। जी हां, रवींद्र जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच मतभेद को समाप्त करने के लिए जडेजा और धोनी के बीच घंटो बातचीत हुई। जिसके बाद रवींद्र जडेजा और चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन आमने-सामने हुए और सारी गलतफ़हमी दूर हो गई। विश्वनाथन ने बताया कि इस बातचीत से फ्रेंचाइजी और जडेजा दोनों संतुष्ट हो गए थे।

बतौर कप्तान फ्लॉप हुए जडेजा

रवींद्र जडेजा पिछले सीजन में सीएसके की कप्तानी मिलने के बाद पूरी तरफ फ्लॉप रहे। इस सीजन रवींद्र जडेजा ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके। जिसके बाद सीजन के बीच में ही उनसे कप्तानी छीन ली गई थी। ये बात भी जडेजा को पसंद नहीं आई थी। हालांकि यह मामला अब पूरी तरह ठीक हो गया है और रवींद्र जडेजा एक बार फिर से धोनी एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर टीम को चैंपियन बनाने किए पूरी तरह तैयार है।