इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 16वें सीजन के आगाज में बस कुछ ही दिन शेष बचे है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ रहे है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर भी अपनी टीम से जुड़ गए। इस दौरान वार्नर का एक बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे वार्नर के फैंस खूब पसंद कर रहे है…
वॉर्नर पुष्पा के स्टाइल में ली धमाकेदार एंट्री
आईपीएल के सीजन 16 के लिए डेविड वार्नर अपनी टीम के साथ जुड़े। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कप्तान डेविड वॉर्नर नजर आ रहे हैं। इसमें डेविड वॉर्नर ने पुष्पा के स्टाइल में एंट्री करते नजर आ रहे है। इसके साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘पुष्पा’ का गाना भी सुनाई दे रहा है। जिसमें डेविड वॉर्नर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के स्टाइल को कॉपी करते नजर आ रहे है।
⚠️ 👉 Caption at the end of the video 🔥
Welcome, Skip 🫶#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DavidWarner | @davidwarner31 pic.twitter.com/WobStm06yU
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2023
वार्नर करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी
आईपीएल के इस सीजन में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने टीम की कमान दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर संभालेंगे। वहीं भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।