IPL 2023 : ये खिलाड़ी साबित हो सकते है अपने टीम के लिए डार्क हॉर्स, निगाह जमाते ही मैदान में लगा देते है आग

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वे संस्करण की शुरुआत 31 मार्च से होने वाला है। धीरे-धीरे क्रिकेट फैंस पर आईपीएल का खुमार चढ़ने लगा है। इस सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस तरह इस बार कुल 70 लीग मैच 12 स्थानों पर खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल के लिए सभी टीमों कमर कस चुकी है और इस बार का खिताब अपने नाम करने किए तैयार है। तो आइए हम आज आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते है जो इस बार अपने टीम के लिए डार्क हॉर्स साबित हो सकते है….

डेवल्ड ब्रेविस (मुंबई इंडियंस)

बेबी डिविलियर्स से मशहूर युवा अफ्रीकी बल्लेबाज डेवल्ड ब्रेविस अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा योगदान दे सकते है। पिछले सीजन में भी ब्रेवीस ने की धमाकेदार पारी खेली थी। 19 वर्षीय बल्लेबाज ब्रेविस ने पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए सात मैच खेले और 142.48 के स्ट्राइक रेट से 49 के सर्वश्रेष्ठ के साथ 161 रन बनाए थे। अगर इस सीजन में ब्रेविस और बेहतर करते है तो अपनी टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते है।

सरफराज खान (दिल्ली कैपिटल्स)

युवा बल्लेबाज सरफराज खान पिछले दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आए गई। इस दौरान उन्होंने 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 79.65 के औसत से 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और नौ अर्द्धशतक शामिल हैं। सरफराज खान के इस खतरनाक फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित होने वाले है।

शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित होने वाले है। गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में गिल ने अपनी शानदार बैटिंग से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में गिल के रूप में गुजरात टाइटंस के पास एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो कभी भी मैच की दिशा और दशा दोनो बदल सकता है।

रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार काफी अहम खिलाड़ी होने वाले है। पिछले सीजन में भी पाटीदार ने आरसीबी के लिए शानदार खेल दिखाया था। पिछले सीजन में LCG के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में रजत पाटीदार द्वारा लगाए गए शतक के भला कौन भूल सकता है। ऐसे में आरसीबी के फैंस को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीद रहने वाली है।

शाहरुख खान (पंजाब किंग्स)

इस साल आईपीएल में पंजाब किंग्स किए बिग हिटर शाहरुख खान एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। वर्तमान समय में शाहरुख खान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है और घरेलू मैचों में भी उन्होंने जबरदस्त पारियां खेली। ऐसे वो पंजाब किंग्स के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित होने वाले है।

शिमरोन हेटमेयर (राजस्थान रॉयल्स)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते है। बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पिछले सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर के रूप में शानदार काम किया था। ऐसे में एक बार फिर आरआर के फैंस को हेटमायर से काफी उम्मीद रहने वाली है।

डेविड विसे (कोलकाता नाइट राइडर्स )

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपनी टीम में अनुभवी नामीबिया के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विसे को शामिल किया है। 37वर्षीय इस खिलाड़ी के पास बेहतरीन अनुभव है। उनके पास 327 टी20 मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 143.36 की स्ट्राइक रेट से नौ अर्धशतकों के साथ 3749 रन बनाए है, साथ ही 260 विकेट भी झटके है। ऐसे में डेविड विसे के रूप में केकेआर के पास एक जबरदस्त मैच विनर है।

महीश तीक्षणा ( चेन्नई सुपरकिंग्स)

श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी उपयोगी हथियार होने वाले है। उन्होंने अपने टैलेंट का ट्रेलर पिछले सीजन में ही दिखा दिया था, जब उन्होंने सीएसके के नौ मैचों में 21.75 के औसत और 7.46 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट झटके थे। उनके गेंदबाजी तरकश में शानदार विविधताएं हैं, ऐसे में अगर वो इस सीजन में भी सफल रहे तो सीएसके के लिए मैच विनर बनने से कोई नही रोक सकता।

रवि बिश्नोई (लखनऊ सुपर जायंटस)

लखनऊ सुपर जायंटस में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी है। लेकिन टीम के पास युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी गेंदबाजी से एक से बढ़कर एक बल्लेबाज को घुमा सकता है। रवि बिश्नोई पिछले सीजन में 14 मैचों में 13 विकेट लिए थे। हालांकि यह खिलाड़ी इस सीजन में एलएसजी के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने वाला है।

उमरान मालिक (सनराइजर्स हैदराबाद)

अपने गति से सब के दिलों में राज करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अहम कड़ी होने वाले है। मालिक पिछले सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार परफॉर्मर रहे थे, उन्होंने 14 मैचों में 13.41 की स्ट्राइक रेट से 22 विकेट लिए झटके थे। इस सीजन में वे फिर से एक बार अपनी टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।