इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के आगाज में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। आईपीएल का पहला मुकाबला 31 मार्च को होगा। ऐसे में सभी आईपीएल की टीमें कड़ी मेहनत करने के बाद मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी समाने आ रही है, जिसे जानकर फैंस के चेहरे खिल उठेंगे। तो आइए जानते है कौन वो खूंखार बल्लेबाज जो इस साल आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ ओपन करेगा….
यह बल्लेबाज करेगा रोहित के साथ ओपन
मुंबई इंडियंस विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर बड़ा दांव खेलने वाली है। इस बार ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करते नजर आएंगे। ऐसे में राइट हैंड और लेफ्ट हैंड का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। जहां एक और रोहित शर्मा अपने अनुभव से पारी को सवारेंगे तो वहीं दूसरी ओर युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन अपनी खूंखार बल्लेबाजी से टीम के जबरदस्त शुरुआत देंगे। मुंबई इंडियंस अपना पहला IPL मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।
तेज बल्लेबाजी करने में माहिर है ईशान किशन
युवा बल्लेबाज ईशान किशन बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं और क्रीज पर कदम रखते ही वो बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के फैंस को ईशान किशन से काफी उम्मीदें होने वाली है। मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को साल 2022 में मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया था। ईशान किशन ओपनर के तौर पर मुंबई इंडियंस टीम की पहली पसंद है।
ईशान किशन के जबरदस्त है टी20 आंकड़े
भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत के लिए 14 वनडे मैचों में 510 रन बनाए हैं। ईशान किशन ने इस दौरान एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। इससे अलावा T20 इंटरनेशनल की बात करें तो ईशान किशन ने 27 मैचों में 653 रन बनाए हैं। ईशान किशन ने आईपीएल में खेले 75 मैचों में 1870 रन बनाए हैं। ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में पिछले कुछ सालों में अहम भूमिका निभाई है।