IPL 2023 : इस बार नए रूप में दिखेगा आईपीएल, पुराने नियमों की जगह कमाल के होंगे ये नए नियम

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के आगाज का उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल का पहला मुकाबला 31 मार्च को मौजूदा गत चैंपियन गुजरात और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

लेकिन आईपीएल के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट और आईपीएल के फैंस के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। इस बार आईपीएल के नियम में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले है। तो आइए है जानते है उन नए नियमों को जिसे इस बार आईपीएल में शामिल किया गया है…

टॉस के बाद कप्तान प्लेइंग 11 में कर सकते है बदलाव

आईपीएल में इस बार एक नए और काफ़ी महत्वपूर्ण नियम को शामिल किया गया है। आईपीएल में अभी तक ऐसा था की टीम के कप्तान को टॉस से पहले अपनी प्लेइंग 11 की शीट देनी होती थी। यानी कप्तान टॉस जीतकर या हारकर अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं कर सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस नए नियम के अनुसार अब कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 शीट देगा, मतलब अगर कोई कप्तान पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी के आधार पर अपनी टीम को अलग करना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है। ऐसा नियम लागू करने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दूसरा टूर्नामेंट बनने जा रहा है। इसके पहले दक्षिण अफ्रीका में आयोजित SAT20 लीग में यह नियम लागू किया गया था।

यह अन्य नियम भी होगा लागू

इसके अतिरिक्त आईपीएल के नियम में और अन्य बदलाव हुए है। इस बार इस बार अगर किसी टीम का विकेटकीपर कोई गलत कदम उठाता है, यानी गलत इरादे से मूव करता है तो एक डेड बॉल घोषित की जाएगी और विरोधी टीम में 5 रन अतिरिक्त जोड़े जाएंगे। विकेटकीपर के अतिरिक्त अगर कोई फील्डर ऐसा करता है तो भी 5 रन की पेनल्टी और एक डेड बॉल घोषित की जाएगी।