इंडियन प्रीमियर लीग (IPl) के 16वें सीजन के आगाज का उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चंद दिनों के बाद एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में नजर आने वाले है। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेले जायेगा। यह मैच गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
ओपनिंग सेरेमनी में ये एक्ट्रेस बिखेरेंगीं जलवा
आईपीएल के 16वें सीजन का खास बनाने बीसीसीआई तैयारी में लगी हुई है। इस बार आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और रश्मिका मंदाना अपने अदाओं से जलवा बिखेरेंगी। इस समारोह का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि “हां, 31 तारीख को एक उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) होगा। यह छोटा होगा लेकिन जैसे ही होम एंड अवे फॉर्मेट की वापसी होगी, हमने महसूस किया कि एक समारोह के साथ घरेलू दर्शकों का स्वागत करना आवश्यक था।”
ऐसा होने वाला है आईपीएल 2023 का फॉर्मेट
आईपीएल 2023 के फॉर्मेट की बात करें तो इस बार इस लीग में पिछले बार की तरह 10 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है। ये टीमें लीग चरण में क्रमश: 7 होम गेम्स और 7 अवे गेम्स खेलेंगी। प्रत्येक टीम एक ही समूह की अन्य चार टीमों से दो बार भिड़ेगी। वे एक-एक बार पांच अन्य टीमों के खिलाफ भी उतरेंगे। इस तरह 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर कुल 70 लीग चरण के मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को होगा।
ग्रुप ए: मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स।
ग्रुप बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स।