Ind vs Aus ODI Series : सूर्या के बल्लेबाजी पर लगा ग्रहण, वनडे में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले बने भारतीय बल्लेबाज

Share This Post

इंडियन वर्जन 360 डिग्री से मशहूर सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी पर मानो ग्रहण सा लग गया हो। सूर्यकुमार यादव ऑस्टेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट होकर अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। सूर्या इसके पहले मुंबई और विशाखापत्तनम में भी मिचेल स्टार्क का शिकार बने थे और दोनो पारी में पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे।

तीनों वनडे में गोल्डन डक हुए सूर्या

32 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार तीनों वनडे में गोल्डन डक हुए। शुरुआत के दोनो वनडे में फ्लॉप होने के बाद भारतीय मैनेजमेंट ने तीसरे वनडे के लिए बल्लेबाजी क्रम में डिमोट किया गया और उन्हें छठे नंबर भेजा गया लेकिन यहां पर भी सूर्या का फ्लॉप शो जारी रहा।

सूर्या के पहले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी 1994 में लगातार तीन विकेट पर आउट हुए थे, लेकिन वह दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे। वही भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर के पास टी20 में तीन बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

तीन बार गोल्डन डक होने वाले खिलाड़ी

वनडे फॉर्मेट में लगातार तीन बार गोल्डन डक होने के मामले मे सूर्यकुमार यादव 14वें बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में एलेक स्टीवर्ट, एंड्रयू साइमंड्स और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम भी शामिल हैं। आइए जानते है उन बल्लेबाजों के नाम जिनके नाम लगातार तीन बार गोल्डन डक होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है….

टोनी ब्लेन (1986) – न्यूजीलैंड

एलेक स्टीवर्ट (1989-90) – इंग्लैंड

इयान ब्लैकवेल (2003) – इंग्लैंड

निकोलस डी ग्रोट (2003) – कनाडा

वुसी सिबांडा (2003) – जिम्बाब्वे

तिनशे प्यांगारा (2003) – जिम्बाब्वे

एंड्रयू साइमंड्स (2003) – ऑस्ट्रेलिया

ब्रेट ली (2009) – ऑस्ट्रेलिया

शेन वॉटसन (2009) – ऑस्ट्रेलिया

जेम्स नोचे (2010) – केन्या

देवेंद्र बिशु (2011)- वेस्ट इंडीज

एलेक्स क्यूसैक (2012-13) – आयरलैंड

ब्लेसिंग मुजेरबानी (2021)- जिम्बाब्वे

सूर्यकुमार यादव (2023)- भारत

ऑस्ट्रेलिया ने जीता वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया टीम 2-1 से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। हालांकि भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त ले ली थी लेकिन आखिरी के दोनों मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत के मात दी।