Ind vs Aus Odi Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला आज, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

Share This Post

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया है।

ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले है क्योंकि जो टीम यह मैच जीतेगा सीरीज उसके नाम हो जायेगा।

ड्रा पर खड़ा है सीरीज 

जहां पहला मैच भारत ने जीता तो वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज बराबर की ली। ऐसे में वनडे सीरीज का निर्णायक मैच आज यानी बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 22 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि दोनो टीमों के बीच 1 बजे टॉस होगा।

कैसा खेल खेलेगा पिच

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने वाली है। इस स्टेडियम की पिच पर घांस है और यहां उछाल के साथ गेंदबाजों को गति भी मिलेने वाली है। ऐसे में यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार भी होने वाली है। दोनों टीमों के लिए टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी का फैसला करना सही रहेगा।

कहां होगा मैच का लाइव प्रसारण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा। यहां अलग अलग भाषणों में कमेंटरी होगी। इसके अलावा मोबाइल/लैपटॉप यूजर्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसाइट या ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। जियो टीवी पर भी लाइव मैच का प्रसारण होगा।