भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज मे 1-0 से बढ़त ले ली। हालांकि इस मैच का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली कप्तान हार्दिक पांड्या पर गुस्सा होते नजर आ रहे। आइए जानते ऐसा क्या हुआ, जिससे विराट कोहली आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और भला बुरा कहने लगे…
फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए कप्तान पांड्या
भारतीय पारी के 18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस अपनी चौथी गेंद को नो बॉल फेंक बैठ। इस नो बॉल पर कोई स्ट्राइक मे बदलाव नहीं हुआ था, इसलिए कंगारू टीम फील्डिंग मे कोई बदलाव नहीं कर पाई। जिसके बाद फ्री हिट पर स्टॉयनिस ने गुड लेंथ गेंद डाली जिसका फायदा हार्दिक उठा नहीं पाए और मिड विकेट के दिशा मे शॉट खेल कर मात्र एक रन ही बना पाए। इस पर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली काफी नाराज नजर आए।
कोहली ने हार्दिक पांड्या को लगाई लताड़
हार्दिक पांड्या फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए और खुली फील्ड होने के बावजूद सिर्फ एक रन ही बना पाए। ऐसे में ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली काफी नाराज़ दिखे और हार्दिक पांड्या के शॉट सिलेक्शन को लेकर उनके मुंह से कुछ अपशब्द भी निकले। कोहली यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 17, 2023
भारत ने सीरीज में ली बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मत देकर सीरीज में बढ़त ले ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 188 रनों पर ढेर गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही लेकिन राहुल और जडेजा के शतकीय साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने यह टारगेट हासिल कर सीरीज में 1- 0 से बढ़त ले ली