मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल किया। भरत के लिए यह जीत काफी कांटो भरा रहा, लेकिन लोकेश राहुल ने अपने शानदार बैटिंग से न केवल भारत को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा बल्कि भारत को जीत भी दिलाई। आइए जानते है मैच का पहले मैच का पूरा हाल
पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मिशेल मार्श ने 81 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 188 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 83 रनों तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। ऐसे मुश्किल परिस्थिति में लोकेश राहुल ने जडेजा के साथ सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई।
अर्धशतक जड़ लोकेश राहुल बने संकट मोचक
188 रनों का मामूली स्कोर भी भारतीय टीम के उस वक्त पहाड़ जैसा हो गया, जब ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों ने मात्र 83 रनों के कुल स्कोर पर आधी भारतीय टीम के पवेलियन लौटा दिया। ऐसे मुश्किल परिस्थिति में भारतीय टीम का बागडोर लोकेश राहुल ने संभाला और धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। लोकेश राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए शानदार 75 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल का साथ जडेजा ने भरपूर दिया और टीम के कीमती नाबाद 45 रन बनाए। राहुल और जडेजा ने 106 रनों की नाबाद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।