Cricket: रविचंद्र अश्विन ने कहीं गेंदबाजी छोड़ने की बात, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Share This Post

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ और इस के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे मुकाबले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है और पुजारा को देखकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खूब हंसते हुए नजर आ रहे है।

पुजारा को देख अश्विन नहीं रोक सके हंसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे मुकाबले के आखिरी दिन जब मुकाबला ड्रा की ओर जाने लगा तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ी को गेंदबाजी करने का मौका दिया जिसमें चेतेश्वर पुजारा भी शामिल थे। जब चेतेश्वर पुजारा गेंदबाजी कर रहे तो रविचंद्रन अश्विन को बहुत हंसी आ रही थी। यह विडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

रविचंद्र अश्विन ने किया मजेदार ट्वीट

मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मुद्दे पर एक ट्वीट कर किया। इस ट्वीट में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के गेंदबाजी करने के समय का एक फोटो डालते हुए लिखा कि , ” मैं क्या करूं , जॉब छोड़ दूं ।” इस ट्वीट को यूजर्स द्वारा खूब सारा प्यार मिल रहा है और अब तक 65 हजार लोगो ने इस ट्वीट को लाइक कर चुके है वहीं हजारों में लोगो ने इसको रिट्वीट भी किया है।

 

भारत ने 2-1 जीता सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2-1 अपने नाम कर लिया। दमदार प्रदर्शन की वजह से रवींद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

टेस्ट के बाद अब इन दोनों टीमों के बीच वनडे की जंग शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।