भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने अपना 28वां टेस्ट शतक जड़ा। विराट कोहली का यह अंतर्राष्ट्रीय करियर का 75वां शतक है। हालांकि कोहली के बल्ले से 3 साल 4 महीने के इंतजार के बाद टेस्ट में शतक आया।
खास है विराट कोहली का यह शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया गया विराट कोहली का यह शतक खास है क्योंकि कोहली को इस शतक के लिए 3 साल 4 महीने का इंतजार करना पड़ा है। इस दौरान कोहली ने 41 पारियों तक शतक नही लगा पाए थे। इसके पहले विराट कोहली ने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन पर अपना 27वां टेस्ट शतक लगाया था। अब एक लंबे अरसे के बाद विराट कोहली के बल्ले से 28वां टेस्ट शतक आया है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे विराट कोहली
विराट कोहली 2019 में लगाए गए टेस्ट शतक के बाद कोहली आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे। ना सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे ओर टी20 में भी कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन पिछले साल उन्होंने वापसी करते हुए अपने शतक का सूखा खत्म किया था और टी20 में अपना पहला शतक ठोका था। इसके बाद कोहली ने टेस्ट में भी वापसी करते हुए 12 मार्च 2023 को उन्होंने अपना 28वां टेस्ट शतक जड़ा।
विराट कोहली ने बनाया टेस्ट में रिकॉर्ड
विराट कोहली ने केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ियों में से एक है। अभी तक विराट कोहली ने क्रिकेट में बने सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते आए है। इस पारी के दौरान भी कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शनिवार को भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। विराट कोहली पांचवे भारतीय क्रिकेटर बने, जिन्होंने भारत में 4000 टेस्ट रन पूरे किए।