Ind vs Aus Test : ऑस्ट्रेलियाई चक्रव्यूह को तोड़कर शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक, पुजारा ने भी दिया भरपूर साथ

Share This Post

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अहमदाबाद टेस्ट में जोरदार शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना दोहरा शतक भी जड़ दिया। इसके अलावाअहमदाबाद के इस स्टेडियम में उनका पिछले 39 दिनों में ये दूसरा शतक है। उन्होंने पिछले महीने इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 में शतक जड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा की शतक 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। शुभमन गिल का साथ चेतेश्वर पुजारा ने भरपूर दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने गिल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी को तोड़ने के लिए चक्रव्यूह रचा लेकिन वो सफल नही हो सके। देखते ही देखते दोनो बल्लेबाजों ने एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ने लगे है।

चौका लगाकर पूरा किया शतक

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार पैर जमाने के बाद रुकने का नाम नही लिया और एक से बढ़कर बाउंड्री लगाने लगे। गिल ने 61वें ओवर में नाथन लायन के सिर के ऊपर से चौका जड़कर 96 रन तक पहंचे। इसके बाद उन्होंने 62वें ओवर में मर्फी की दूसरी गेंद पर शॉर्ट फाइन के ऊपर से जोरदार शॉट खेला, नाथन लायन ने डाइव लगाकर रोकने की भी कोशिश की, मगर गिल को और उनके शॉट को रोक नहीं पाए। जैसे ही गेंद बाउंड्री तक पहुंची वैसे ही गिल ने टेस्ट कैरियर का दूसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने इस दौरान 194 गेंद खेलते हुए 10 चौके और एक छक्का की मदद से शतक जड़ा।

आउट होने से बाल-बाल बचे थे गिल

शुभमन गिल को 22वें ओवर की पहली गेंद पर लायन ने एलबीडब्ल्यू (LBW) की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर रिचर्ड कैटेलबोरु ने आउट नहीं दिया। Replay में दिखा की अंपायर का फैसला सही था क्योंकि गेंद बल्ले से लगी थी।ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू नहीं लिया था और ये फैसला सही साबित हुआ।