पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के कमेंटेटर और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल पिछले दो दिनों से काफी चर्चा में हैं। साइमन का PSL 2023 के इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जिसमें वो पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी सामिया आरजू पर कमेंट किया है। इस दौरान वह सामिया की खूबसूरती की तारीफ करते-करते पल भर के लिए इस्लामाबाद की जीत को भी भूल गए थे…
क्या है पूरा मामला
PSL 2023 में बीते मंगलवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला, जिसमें इस्लामाबाद ने 205 रन का विशाल स्कोर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। इस मैच में टीम को आखिरी ओवर में जीत मिली। जीत के बाद मैदान में खिलाड़ी तो स्टेडियम में इस्लामाबाद के फैंस जश्न मना रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान क्रिकेटर हसन अली की वाइफ सामिया भी जीत को सेलिब्रेट कर रही थी, तो टीवी कैमरा कुछ देर के लिए सामिया पर ही रूक गया। तभी कमेंटेटर साइमन डूल सामिया की खूबसूरती की तारीफ करने में लग गए। न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटर ने कहा, ‘वाऊ… ओ वाऊ…वह इस मैच को जीत गई हैं। मैं मानता हूं कि वह यहां कुछ दिलों को भी जीत चुकी हैं। बेहद शानदार और निश्चित तौर पर लाजवाब और यह जीत भी दमदार रही।
Simon Doull about Hassan Ali's wife 😲#PSL8 pic.twitter.com/Hg4MWdCmza
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 9, 2023
लोगों के आए अलग अलग रिएक्शन
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के जमकर रिएक्शन आए। सामिया की खूबसूरती की तारीफ में आए इस कमेंट पर पिछले दिनों में सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग अलग कमेंट किया। कुछ लोगों ने ने इस वाकये पर मीम शेयर किए तो कुछ ने साइमन के इस तरह की कमेंट को गलत बताया। वहीं, कुछ फैंस ऐसे साइमन का बचाव भी किया।