IPL 2023 promo : स्टार स्पोर्ट्स द्वारा रिलीज हुआ आईपीएल प्रोमो 2023 देख झूम उठे फैंस, आप भी यहां देखे यह जबरदस्त वीडियो

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 16 वे सीजन को शुरू होने की उल्टी गिनती चालू हो गया है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीवी राइट्स (IPL Telecast Channel ) रखने वाली स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने प्रोमो लांच किया है। यह प्रोमो आईपीएल फैंस को खूब अच्छा लगा लग रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स ने लांच किया आईपीएल प्रोमो

आईपीएल के 16 वे सीजन के टेलीकास्ट का अधिकार रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग का प्रोमो वीडियो जारी किया। प्रोमो के बोल और विजुअल काफी अच्छे हैं। प्रोमो में कुछ आईपीएल टीम के कप्तान भी नजर आ रहे है, जैसे रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या। प्रोमो वीडियो आईपीएल फैंस को खूब अच्छा लग रहा है। साथ ही कुछ आईपीएल पुराने प्रोमो को भी याद कर उनके वीडियो शेयर कर रहे हैं।

31 मार्च से शुरू होगा IPL-16

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16 वे सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। ऐसे ।ए आईपीएल को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

कहां होगा आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पिछले सीजन में मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास था, लेकिन अब कंपनी के पास सिर्फ टीवी राइट्स है जबकि लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स Viacom18 के पास है। आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स अलग अलग भाषाओं में आईपीएल के मैच दिखाएगा। वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा लाइव पर होगी।