इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने में कुछ ही दिन बचे है। सभी टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने लगे है। ऐसे में सभी आईपीएल फैंस अपनी टीम और अपने स्टार खिलाड़ी को देखने के लिए बेताब है। इसी दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स नए सीजन की शुरुआत नए जर्सी के साथ करने जा रहे है।
LSG की टीम की नई जर्सी में आएगी नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी अब डार्क ब्लू (Dark Blue) रंग की होगी, इससे पहले 2022 में टीम की जर्सी का रंग ग्रीनिश-ब्लू था। BCCI सचिव जय शाह ने मंगलवार को जर्सी लॉन्च की है, जिसमें गौतम गंभीर, टीम के कप्तान केएल राहुल सहित कई प्लेयर और मेंबर नजर आए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट कर लिखा, ”नया रंग, नया जोश नई उम्मीद, नया अंदाज।”
𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑹𝒂𝒏𝒈, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑱𝒐𝒔𝒉, 𝑵𝒂𝒚𝒊 𝑼𝒎𝒆𝒆𝒅, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑨𝒏𝒅𝒂𝒂𝒛 👕💪#JerseyLaunch | #LucknowSuperGiants | #LSG pic.twitter.com/u3wu5LqnjN
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 7, 2023
इस दिन से शुरू होगा आईपीएल 2023
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 31 मार्च 2023 से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। सीजन का पहला मुकाबला धोनी की टीम सीएसके और हार्दिक पंड्या के गुजरात जायंट्स की टीम के बीच खेला जाएगा।