Cricket : एबी डिविलियर्स ने तोड़ा कोहली का दिल, इस खिलाड़ी को बताया टी20 का सबसे महान खिलाड़ी

Share This Post

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स न सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेयर का चुनाव किया है। हैरानी की बात तो यह है कि एबी डिविलियर्स ने न तो कोहली का नाम लिया और न ही क्रिस गेल को चुना। तो आइए जानते है कौन वो खिलाड़ी है जिसे एबी डिविलियर्स मौजूदा समय का टी20 का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी समझते है…

इस खिलाड़ी को बताया टी20 का सबसे महान खिलाड़ी

जब टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट की बात आती है तो हर किसी को बल्लेबाज पसंद आते हैं या तो कोई ऑलराउंडर को पसंद करते है। दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, कायरन पोलार्ड, जोस बटलर, क्रिस गेल, रोहित शर्मा जैसे तमाम खिलाड़ी टी20 के महान खिलाड़ी माने जाते है। लेकिन डिविलियर्स ने इनमे से किसी का भी नाम लिया बल्कि उन्होंने 24 साल के अफगान स्पिनर राशिद खान का नाम लिया। डि विलियर्स ने रशीद को ‘सर्वश्रेष्ठ’ बताया हैं डिविलियर्स ने खान के त्रिआयामी (थ्री डायमेंशनल) की तारीफ की।

शेर दिल है रशीद खान

सुपरस्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए डि विलियर्स ने बताया कि उनकी नजर में रशीद खान सबसे शानदार टी20 क्रिकेटर है। एबी डिविलियर्स ने रशीद को प्रशंसा करते हुए कहा कि वह खेल के हर आयाम में अपना योगदान देते हैं और मैदान पर उनका रवैया बहुत प्रतिस्पर्धी होता है। उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में सबसे महान टी20 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह बल्ले और गेंद से अपना योगदान देते हैं, वह हर तरह से मैच-विनर हैं।

वह मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं वह शेर-दिल हैं। वह हमेशा जीतना चाहते है। वह काफी प्रतिस्पर्धी हैं, वह सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेयर्स में से एक हैं।’

टी20 फॉर्मेट के किंग राशिद खान

अगर राशिद खान के टी20 फॉर्मेट के रिकॉर्ड्स पर जाकर डाला जाए तो वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उनके नाम 77 मैचों में 126 विकेट हैं, इसमें दो बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया था।