भारत की सुपरस्टार फीमेल प्लेयर सानिया मिर्ज़ा ने न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी अपने शानदार खेल से अपने देश का नाम रोशन किया। लेकिन कहते है न दुनिया में मौजूद हर चीज का एक आखिरी दिन जरूर आता है। ऐसा ही आज यानी 5 मार्च 2023 सानिया मिर्जा का आखिरी दिन टेनिस में रहा, जब उन्होंने हैदराबाद में बेहद नम आंखों के साथ टेनिस को अलविदा कह दिया।
लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में खेला आखिर मैच
भारत में पिछले दो दशकों में अगर किसी महिला खिलाड़ी का नाम सभी शहरों में मशहूर था, तो वो नाम सर्फ सानिया मिर्ज़ा का था।
सानिया ने अपने करियर का अंतिम मैच हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में खेला, जहां उन्होंने करीब दो दशक पहले डब्ल्यूटीए सिंगल में खिताब जीतकर अपने करियर का शानदार डेब्यू किया था। सानिया मिर्जा का अंतिम मैच देखने के लिए स्टेडियम में कई दिग्गज लोग पहुंचे थे। इनमें तेलंगाना के खेल मंत्री के साथ-साथ रोहन बोपन्ना, युवराज सिंह, बेथानी माटेक, मंत्री किरेन रीजीजू और पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन जैसे दिग्गज लोग शामिल थे।
सानिया मिर्जा ने दिया भावुक विदाई भाषण
अपने करियर का आखिरी मैच खेलने के दौरान जब सानिया मिर्जा ने अपना विदाई भाषण देने लगी तो उस दौरान माहौल काफी गंभीर हो गया। उन्होंने अपने भाषण में नम आंखों से कहा कि, “मैं आप सभी के सामने अपने करियर का आखिरी मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। 20 सालों तक अपने देश के लिए खेलते रहना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। अपने देश के लिए टॉप लेवल पर खेलना हरेक खिलाड़ी का सपना होता है और मैं ऐसा करने में सफल हो पाई।”
सानिया ने आंसू को बताया ‘खुशी के आंसू’
नम आंखों के साथ अपने भाषण में सानिया मिर्जा आगे कहा कि, “ये खुशी के आंसू हैं। मैं इससे अच्छे विदाई की उम्मीद भी नहीं कर सकती थी। मैंने भले ही टेनिस को अलविदा कह दिया है लेकिन मैं भारत और तेलंगाना में टेनिस समेत अन्य खेलों का हिस्सा बनी रहूंगी और उसे आगे बढ़ाने का काम भी करती रहूंगी। आखिरी मैच खेलने के बाद सानिया मिर्जा को तेलंगाना के खेलमंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने भी सम्मानपूर्वक भाषण के साथ एक बेहतरीन विदाई दी।