WPL 2023 : आज से शुरू हो रहा विमेंस प्रीमियर लीग, जानें कब और कहां होगा लाइव प्रसारण

Share This Post

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के पहले सीजन की शुरुआत आज यानी 4 मार्च से हो रहा है। आज शाम 7.30 बजे इस लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा, यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज शाम को खेला जाएगा।

हरमनप्रीत के सामने होगी बेथ मूनी

मुंबई इंडियंस की कमान जहां हरमनप्रीत कौर के हाथों में है तो वहीं गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी कर रही है। दिनों टीमें बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी हैं। मुंबई इंडियंस में हैली मैथ्यूज़ और नताली सीवर जैसी दिग्गज खिलाड़ी है तो गुजरात जायंट्स की टीम में भी स्नेह राणा, हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर जैसी बड़ी खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में कहा जा सकता है की WPL का यह पहला मुकाबला बेहद कांटे भरा होने वाला है।

इस प्रकार है दोनो टीमों की स्क्वाड

मुंबई इंडियंस : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़, सोनम यादव.

गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान) एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील.

कब और कहां होगा लाइव प्रसारण

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण करने का अधिकार टीवी और डिजिटल प्रसारण वॉयकॉम-18 के पास है। इसलिए इन सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1 HD चैनल्स पर किया जाएगा। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी होगी।

कैसा रहेगा WPL 2023 का फॉर्मेट

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के फॉर्मेट की बात करें तो इसमें 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें राउंड रॉबिन मैचों के तहत यहां हर टीम अन्य चार टीमों से दो-दो मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप पर काबिज टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिलेगी, वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा और इसकी विजेता फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी। लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।