एक वक्त विराट कोहली को प्रपोज करने वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनिएल व्याट ने अपने महिला प्रेमिका से सगाई करके सोशल मीडिया कर सनसनी मचा दी है। जी हां विराट कोहली को शादी का प्रस्ताव देने के वाली डैनी वायट अपनी लम्बे समय तक डेट कर रही पार्टनर के साथ इंगेजमेंट कर लिया है। ऐसे में लेस्बियन होने के बाद भी विराट कोहली को प्रपोज करना सभी को चौंका दिया है।
विराट कोहली से करना चाहती थी शादी
सोशल मीडिया पर अपने महिला प्रेमिका के साथ इंगेजमेंट करके डेनिएल व्याट ने सभी को चौंका दिया है। पिछले दिनों साल 2014 में विराट कोहली को सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रोपोज करने वाली डैनी वायट ने फुटबॉल एजेंट जॉर्जी हॉज के साथ सगाई कर ली है। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर इसकी फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें दोनों एकदूसरे को लिप लॉक करते नजर आ रही है। हालांकि दोनों एक-दूसरे को साल 2019 से ही डेट कर रहे थे लेकिन इसका खुलासा डैनी वायट ने अब किया है।
कौन है महिला क्रिकेटर डेनिएल वायट
डेनिएल वायट की बात करें तो वो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की हिस्सा है। उन्होंने हाल ही में अपना नाम महिला आईपीएल के लिए भी दिया था, लेकिन उनको कोई भी खरीदार नहीं मिला। उन्होंने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 102 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.68 की औसत से 1776 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 143 मैच में 2 शतक और 11 अर्धशतक की दम पर 2369 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 124.21 का रहा है।