भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले ही टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से ऐसा कीर्तिमान बनाया है, जिसे ना तो धोनी बना पाए और ना ही कोहली। तो आइए जानते है ऐसा रोहित शर्मा ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया….
बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। इसी के साथ रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व स्तर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कप्तानों में रोहित शर्मा ने तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका),
फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका),बाबर आजम,(पाकिस्तान) बल्लेबाजों की बराबरी की।
रोहित ने लगाया टेस्ट कैरियर का 9वा शतक
रोहित शर्मा ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और वनडे के स्टाइल में बैटिंग करते हुए अपना शतक जड़ा। इसी के साथ रोहित ने 171 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा किया।
बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला शतक है। इसके साथ ही वह बतौर कप्तान टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बने।
2021 के बाद रोहित ने टेस्ट में जड़ा शतक
भारतीय कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा ने ने लगभग डेढ़ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। रोहित ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। उस मैच में रोहित ने ओवल के मैदान पर मैच की तीसरी पारी में शानदार 127 रन बनाए थे। उसके बाद से रोहित शर्मा का बल्ला इस फॉर्मेट में लगातार खामोश हो गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते हुए रोहित शर्मा ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया।