भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। नागपुर में खेले जा रहे है पहले टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ अश्विन ने भारत के लिए एक खास कीर्तिमान बनाया…..
सबसे तेज झटके 450 टेस्ट विकेट
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्र अश्विन सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए है। इसी के साथ वो
अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। रविचंद्र अश्विन ने ये उपलब्धि करियर के 89वें टेस्ट की 167वीं पारी में गे करते हासिल की। जबकि अनिल कुंबले ने करियर के 93वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था।मुरलीधरन के नाम दर्ज है विश्व रिकॉर्ड
विश्व में यह रिकॉर्ड है मुरलीधरन के नाम
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 450 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं। मुरली ने इस आंकड़े को 80वें मैच हासिल किया था। रविचंद्र अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दुनिया के नौवें और अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है।
रविचंद्र अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्र अश्विन सफल खिलाड़ियों में से एक है। साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रविचंद्रन अश्विन को इस मुकाम तक पहुंचने में 12 साल का लंबा वक्त लगा। अभी तक रविचंद्र अश्विन ने करियर में खेले 89 टेस्ट की 167 पारियों में 24.33 के औसत से 451* विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन ने एक पारी में 30 बार पांच या उउससे ज्यादा विकेट चटकाए है। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट और एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट रहा है।