भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव अपने एक बयान (statement) से अचानक सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल कपिल देव ऋषभ पंत को चांटा लगाने की बात की है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है की आखिर वर्ल्ड चैंपियन कपिल देव ने ऐसा क्यों कहा। तो आइए जानते है आखिर इसके पीछे की वजह क्या है….
क्यों पंत को मारना चाहते है कपिल देव
हाल ही में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटे हैं। ऐसे में कपिल देव का मानना है कि पंत की गलती के वजह से टीम इंडिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कपिल देव ने अपने बयान में कहा, “मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत जल्दी से ठीक हो जाए और जब वह ठीक हो जाएगा तो मैं उसे जाकर एक चांटा जोर से मारूंगा, क्योंकि अपनी देखभाल करो। देखो, आपकी चोट से पूरी टीम का पूरा कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है। फिर गुस्सा भी है कि ऐसी गलतियां आज के युवा लड़के क्यों करते हैं? इसलिए उसके लिए थप्पड़ भी होना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “मेरा आशीर्वाद, प्यार उसके साथ है। वह जल्दी से ठीक हो। लेकिन उसके ठीक होने के बाद मां-बाप कि यह ड्यूटी होती है कि गलती की है तो चांटा भी पड़ना चाहिए।”
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पंत की खलेगी कमी
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के अनुसार ऋषभ पंत के ना होने से भारतीय टीम का पूरा कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है। वहीं टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत की कमी खलने वाली है। पंत का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारत में ही भी अपितु भारत से बाहर भी पंत ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी से कई टेस्ट मैच जितवाए है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टीम में उनका न होना काफी हद तक खल सकता है।