Cricket : ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाला कप्तान ने लिया संन्यास

Share This Post

ऑस्‍ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाजौर कप्तान पुरुष आरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के क्रिकेट के अलविदा कह दिया। 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ डेब्‍यू करने वाले फिंच का क्रिकेट सफर काफी यादगार रहा है। इसके साथ ही उनके कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप विजेता भी बनी।

संन्यास को लेकर फिंच ने कही ये बात

36 साल के फिंच ने संन्‍यास की घोषणा करते हुए कहा, “मैं 2024 में होने वाले अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा और अब सही समय है कि मैं पद को छोड़ दूं और टीम को फ्यूचर के प्लान बनाने के लिए समय दूं। मैं अपने परिवार, विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी, मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इंटरनेशनल लेवल उस गेम को खेलने की अनुमति दी जो मुझे पसंद है। मैं उन सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।” आरोन फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे प्रारूप से संन्‍यास लिया था। हालांकि अब सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

ऐसा रहा फिंच का क्रिकेट सफर

आरोन फिंच विस्‍फोटक ओपनिंग बल्‍लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। फिंच ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 254 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19 शतक के साथ 8,804 रन बनाए।

आरोन फिंच ने 146 वनडे में 38.89 की औसत रखते हुए 17 शतक व 30 अर्धशतकों की मदद से 5406 रन बनाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्‍होंने 103 मैचों में दो शतक और 19 अर्धशतकों की मदद से 3120 रन बनाए। हालांकि आरोन फिंच टेस्‍ट क्रिकेट में ज्‍यादा सफल नहीं रहे। उन्‍होंने 5 टेस्‍ट की 10 पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 278 रन बनाए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20 में आया, जब उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ केवल 76 गेंदों पर 172 रन ठोके।

ऑस्ट्रेलियाई चेयरमैन ने की प्रशंसा

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के चेयरमैन लैचलान हेंडरसन ने बल्लेबाज आरोन फिंच की प्रशंसा की और कहा कि फिंच ऑस्‍ट्रेलिया के सर्वश्रेष्‍ठ सफेद गेंद खिलाड़‍ियों में से एक हैं। हेंडरसन ने कहा, “जहां वो मैदान पर कड़े प्रतिस्‍पर्धी रहे, वहीं फिंच ने हमेशा चेहरे पर मुस्‍कुराहट रखते हुए खेल खेला और वो भी सही भावना के साथ।”