Cricket : सुरेश रैना का बड़ा बयान, राशिद खान का भी बाप है यह भारतीय स्पिनर

Share This Post

भारतीय सुपर स्टार क्रिकेटर और MR IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है। रैना जहां क्रिकेट के मैदान पर खुलकर बल्लेबाजी करते है तो वहीं मैदान के बाहर खुलकर बातचीत करते हैं। हाल ही रैना ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत के पास एक ऐसा स्पिनर है जो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की जगह ले सकता है।

राशिद खान की जगह ले सकते है रवि बिश्नोई 

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने जियो सिनेमा के नए कार्यक्रम ‘लेजेंड्स लाउंज’ पर बात करते हुए उन्होंने युवा क्रिकेटर और स्पिनर रवि बिश्नोई को लेकर बड़ी बात कही।उन्होंने कहा, ‘यदि आप उन सभी गेंदबाजों को देखें, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बेहतर किया है, तो मुझे लगता है कि रवि बिश्नोई अपने गेंद फेंकने के तरीके से राशिद खान जैसे खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं।’

हर मौके पर खुद को साबित किया है बिश्नोई

युवा स्पिनर रवि बिश्नोई एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने प्रदर्शन से कई मौकों पर टीम इंडिया के जीत में अहम भूमिका निभाई है। युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को जब भी टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है, तब उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अब तक 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। साथ ही रवि बिश्नोई आईपीएल में भी अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

अभी टीम से बाहर है रवि बिश्नोई

युवा स्पिनर रवि बिश्नोई वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही रवि बिश्नोई फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकते है। वैसे भी इस साल वनडे विश्व कप होना है और रवि बिश्नोई जैसे युवा स्टार गेंदबाज भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं।