भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल इन वक्त शानदार फॉर्म में है और हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे है।
बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का तूफानी देखने को मिला। इसी के साथ गिल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बने। गिल यह करनामा करने के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए है। लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला जो गिल के शतक से भी ज्यादा वायरल हो रहा है…
गिल पर आया क्यूट गर्ल का दिल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर खुद युवा बालेबाज़ शुभमन गिल भी भी शर्मा जायेंगे। जी हां, जब शुभमन गिल ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर रहे थे उसी वक्त लाइव मैच के दौरान एक लड़की बैनर पकड़े नजर आई, जिसपर लिखा था, ‘टिंडर’ शुभमन से मैच करवा दो। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं, इस पोस्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी मजे लिए। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘हर दिल में गिल।’
Har dil mein Gill 😂 @shubmangill https://t.co/n6K0bhxyM3
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 1, 2023
भारत 2-1 से जीता सीरीज
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल शतकीय पारी और राहुल त्रिपाठी के विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 66 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। गिल ने 63 गेंदों पर 126 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 बेहतरीन सिक्स जड़े।