WU19 World Cup : पैसा ही पैसा! वर्ल्ड कप जीतने के बाद खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

Share This Post

साउथ अफ्रीका में पहली बार खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल करते हुए अमिट छाप छोड़ी दी। भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप का फाइनल ट्रॉफी अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों से शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी भारतीयों को गदगद किया।

BCCI ने किया बड़े इनाम का ऐलान

भारतीय महिला खिलाडियों के खेल से प्रभावित होकर बीसीसीआई ( BCCI) सचिव जय शाह ने महिला टीम और स्टाफ के लिए इनामी राशि की घोषणा की।

जीत के बाद जय शाह ने ट्वीट किया, “भारत में महिला क्रिकेट का विकास हो रहा है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का दर्जा बढ़ाया है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को 5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।”

कप्तान शेफाली वर्मा ने स्टाफ को दिया जीत का श्रेय

कप्तान शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतना किसी सपने के साकार होने जैसा है। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पहली टीम ने विश्व कप जीता हो। जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान शेफाली वर्मा ने कहा, “जिस तरह से लड़कियां परफॉर्म कर रही हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट कर रही हैं। मैं इसके साथ बहुत खुश हूं। अच्छा लगता है स्टाफ को भी धन्यवाद, जिस तरह से वे हमारा समर्थन कर रहे हैं। वे हमसे कह रहे हैं कि हम यहां केवल वर्ल्ड कप जीतने आए हैं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे इतनी खूबसूरत टीम देने के लिए बीसीसीआई का बहुत-बहुत धन्यवाद। वर्ल्ड कप जीतकर मैं बहुत खुश हूं।”