साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप को भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला इंग्लैंड की टीम से हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के चारों खाने चित कर दिए और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास
टॉस हारकर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। कप्तान शेफाली वर्मा की सटीक रणनीति और घातक गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड की टीम महज 68 रन पर ही ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
धमाकेदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम करने के साथ ही शेफाली वर्मा की भारतीय टीम ने इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया। पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का कारनामा अब इस टीम के नाम पर हो गया है।
शेफाली वर्मा ने की एमएस धोनी की बराबरी
साल 2007 में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले संस्करण को जीता था। उस समय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी और युवा टीम के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान को फाइनल में पस्त किया था। भारतीय महिला कप्तान शेफाली वर्मा ने भी साउथ अफ्रीका में ही हुए पहले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप को जीत लिया।