इस वर्ष यानी 2023 में क्रिकेट का दोहरा रोमांच देखने को मिलने वाला है। दरअसल इस बार पुरुष आईपीएल (Man IPL) की तरह माहिल आईपीएल (Woman IPL) भी शुरू होने जा रहा है। महिला वूमेन आईपीएल का पहला सीजन में कुल 5 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और टीमों का ऑक्शन (Auction) भी हो चुका है। साथ ही महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स भी जारी किए जा चुके हैं।
ये पांच टीमें लेंगी पहले सीजन में हिस्सा
महिला आईपीएल के पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, बंगलुरु और दिल्ली की टीमें शामिल होगी। पिछले दिनों में टीमों का ऑक्शन पूरा हुआ। बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया था कि 5 टीमों के लिए करीब पांच हजार करोड़ की बोली लगी है। अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदबाद की टीम के लिए 1289 करोड़ की बोली लगाई और महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम बनी। मुंबई की टीम के लिए रिलायंस की कंपनी इंडिया विन स्पोर्ट्स लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी 901 करोड़ रुपए में टीम खरीदी है। इसके अलावा केपरी ग्लोबल होल्डिंग्स के पास लखनऊ की महिला टीम होगी जिसके लिए उन्होंने 757 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
फरवरी में होगा खिलाड़ियों का ऑक्शन
महिला आईपीएल किए खिलाड़ियों का ऑक्शन फरवरी में हो सकता हैं। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक महिला खिलाड़ियों के ऑक्शन की कोई निश्चित तारीख जारी नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 10 या 11 फरवरी को दिल्ली में ऑक्शन किया जाएगा। ऑक्शन की लिस्ट में भारत के स्टार खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगी। साथ ही यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि किस महिला खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा पैसों की बारिश होगी।