ICC Award 2022 : सूर्या का एक बार फिर चला जादू, बने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Share This Post

भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है। ICC ने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर की घोषणा की और इस बार यह अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव को दिया गया है। साथ ही सूर्या को विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के साथ साल की टी20 टीम में भी शामिल किया गया है।

देर ही लेकिन जबरदस्त शुरुआत

सूर्य कुमार यादव की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री भले ही देर से हुई हो, लेकिन जबरदस्त हुई। एक बार मैदान में कदम रखने के बाद सूर्या ने मुड़कर पीछे नहीं देखा है। उन्होंने अपने आतिशी बल्लेबाजी से छोटे से टी20 करियर में ही 3 शतक लगाकर सारी दुनिया में अपना लोहा मनवा लिया है।एक लंबे संघर्ष और बहुत प्रतीक्षा करने के बाद 30 साल से ज्यादा की आयु में सूर्या को भारत में खेलने का मौका मिला। अपने शानदार कौशल और तकनीकी से सूर्या मिस्टर 360 डिग्री के नाम से विख्यात हुए। साथ ही मैदान के सभी कोनों में शॉट लगाने की उनकी विशिष्ठ क्षमता के कारण उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती है।

अब तक का सूर्या का टी20 रिकॉर्ड 

भारत के लिए खेलते हुए सूर्या का टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अपने 45 मैचों की 43 पारियों में 1578 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 46.41 का और स्ट्राइक रेट 180.34 का रहा है। जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। अगर सूर्या के पिछले साल साल के रिकॉर्ड की बात की जाए तो सूर्या ने पिछले 1 साल में 14 मैचों में 652 रन, 72.44 की औसत और 188.98 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्या के इन आकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूर्या इस फॉर्मेट के कितने खतरनाक खिलाड़ी है। ऐसे में साल का टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड सूर्या को देना लाजमी था।।।