इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT-20) के 13वा मैच में दुबई कैपिटल्स और एमआई अमीरात के बीच खेला गया। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दुबई की टीम ने 16 रनों से जीत हासिल की। दुबई ने टॉस गंवाने के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल की तूफानी पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 222 का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, एमआई अमीरात टारगेट चेज करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही जुटा सकी। लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा वक्त आया जब सभी दर्शकों की अचानक महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।
पॉवेल ने दिलाई धोनी की याद
कैरेबियाई बालेबाज पॉवेल ने खेले गए इस मैच 41 गेंदों का सामना करने के बाद 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे पॉवेल की पारी का अंत 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ पॉवेल ने अपनी पारी के दौरान कई सारे हेलिकॉप्टर शॉट खेला। इस दौरान पावेल ने एक ऐसा हेलिकॉप्टर शॉट लगाया जिसे देखकर धोनी की याद आ गया।
पॉवेल ने लगाया हूबहू धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट
Relive the Rovman POWER!
An incredible 6fest 🔥🔥🔥 in Abu Dhabi led by the @Dubai_Capitals
captainpic.twitter.com/WBwd3Yc0m0— International League T20 (@ILT20Official) January 22, 2023
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी कप्तानी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा शानदार हेलिकॉप्टर शॉट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं। पॉवेल ने अपनी पारी के दौरान हूबहू धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट खेला। उन्होंने कैरेबियाई ऑलराउंडर और एमआई अमीरात के विरुद्ध यह शॉट मारा। पॉवेल का शॉट देखकर कहा जा सकता है की जैसे धोनी ही खेल रहे हो।