ILT 20 : मैदान के दिखा एमएस धोनी का क्लोन, खेला हूबहू धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट, वीडियो देख हो जायेंगे दंग

Share This Post

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT-20) के 13वा मैच में दुबई कैपिटल्स और एमआई अमीरात के बीच खेला गया। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दुबई की टीम ने 16 रनों से जीत हासिल की। दुबई ने टॉस गंवाने के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल की तूफानी पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 222 का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, एमआई अमीरात टारगेट चेज करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही जुटा सकी। लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा वक्त आया जब सभी दर्शकों की अचानक महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

पॉवेल ने दिलाई धोनी की याद 

कैरेबियाई बालेबाज पॉवेल ने खेले गए इस मैच 41 गेंदों का सामना करने के बाद 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे पॉवेल की पारी का अंत 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ पॉवेल ने अपनी पारी के दौरान कई सारे हेलिकॉप्टर शॉट खेला। इस दौरान पावेल ने एक ऐसा हेलिकॉप्टर शॉट लगाया जिसे देखकर धोनी की याद आ गया।

पॉवेल ने लगाया हूबहू धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी कप्तानी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा शानदार हेलिकॉप्टर शॉट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं। पॉवेल ने अपनी पारी के दौरान हूबहू धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट खेला। उन्होंने कैरेबियाई ऑलराउंडर और एमआई अमीरात के विरुद्ध यह शॉट मारा। पॉवेल का शॉट देखकर कहा जा सकता है की जैसे धोनी ही खेल रहे हो।