भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही सानिया मिर्जा का हार के साथ उनका सफर यहीं थम गया। ऑस्ट्रेलिया ओपन वुमेंस डबल्स में हार के साथ उनके करियर का अंत हुआ है।
हार के साथ खत्म हुआ सफर
सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार एना डेनिलिना रविवार को वुमेंस डबल्स (Women Doubles) के दूसरे दौर में हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गई। बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक और यूक्रेन की एनहेलिना कलिनिना ने सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ी को 4-6, 6-4, 2-6 से मात दी। इस हार के साथ ही सानिया के आखिरी ग्रैंड स्लैम में खिताब जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
मिकस्ड डबल्स में बची उम्मीदें
वुमेंस डबल्स में मिली हार के बाद सानिया मिर्जा की मिकस्ड डबल्स में उम्मीदें बची हुई हैं। इसमें सानिया मिर्जा के साथ रोहन बोपन्ना दिखेंगे। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने शनिवार को मिकस्ड डबल्स स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया। लेकिन सानिया और रोहन बोपन्ना के लिए यह सफर काफी कठिन होने वाला है। हालांकि इन दोनों की जोड़ी ने साल 2017 फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।
6 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है सानिया मिर्जा
स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है। आइए जानते है कौन कौन सा खिताब सानिया अपने नाम कर चुकी है…
2009: ऑस्ट्रेलियन ओपन – मिक्सड डबल्स
2012: फ्रेंच ओपन- मिक्सड डबल्स
2014: यूएस ओपन- मिक्सड डबल्स
2015: विंबलडन- महिला युगल
2015: यूएस ओपन- महिला युगल
2016: ऑस्ट्रेलियन ओपन- महिला युगल