Cricket : शुभमन गिल ने लगाई शेर से भी खतरनाक दहाड़, गिल का सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल

Share This Post

राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम, हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार, जबरदस्त व बेबाक दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान शुभमन गिल नाम का ऐसा तूफान आया है, जिसने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के पैर हिला दिए। अपने ही दोहरे शतक से गिल ने महफिल लूटी ही, साथ ही उनके इस शानदार पारी की चर्चा पूरे क्रिकेट गलियारों में हो रही है। इस दौरान बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गिल शेर से भी खतरनाक दहाड़ लगाते हुए दिख रहे है….

दोहरा शतक जड़ने के बाद शेर से भी तेज दहाड़े गिल

दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने सेलिब्रेशन करते हुए ऐसी दहाड़ लगाई जैसे मानो पूरे स्टेडियम को हिलाकर रख दिया हो। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस वनडे मैच में 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली। गिल ने इस पारी के दौरान 19 चौकों व 9 छक्कों जड़े। गिल ने अपना दोहरा शतक इक्का-दुक्का नहीं बल्कि सीधे सिक्स लगाकर पूरा किया, जो इस पारी में चार चांद लगाने जैसा था। गिल ने अपने इस डबल हंड्रेड को दहाड़ते हुए सेलिब्रेट किया। इसके बाद गिल ने ROAR सेलिब्रेशन वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया।

आइए देखते है ये शानदार वीडियो….

गिल ने बनाया कई सारे कीर्तिमान

शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाते हुए कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। इसी के साथ गिल भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बने। उनसे पहले ये कारनामा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन जैसे दिग्गज कर चुके हैं। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक तीन दोहरा शतक जुड़ चुके है।

गिल सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। युवा ओपनर ने 23 साल और 132 दिन में ये खास मुकाम हासिल किया।

दोहरे शतक के साथ ही शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। गिल ने केवल 19 पारियों में ये खास मुकाम अपने नाम किया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड बतौर भारतीय विराट कोहली (24 पारी) के नाम पर दर्ज था।