Ind vs NZ : वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दोनों टीमों को लगा तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

Share This Post

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी दिन मंगलवार को होगा। लेकिन मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के लिए बुरी खबर आई है क्योंकि दोनों टीमों ने उनका खतरनाक खिलाड़ी चोटिल हो गए। आइए जानते है कौन है वो धुरंधर खिलाड़ी…

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हुए सीरीज से बाहर

भारतीय टीम के स्‍टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर अपने शानदार फॉर्म में चल रहे थे। लेकिन अय्यर बैंक इंजरी का शिकार हुए हैं और बीसीसीआई के मुताबिक वो बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे जहां उनका इलाज होगा।

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार को श्रेयस की जगह मौका दिया है।रजत पाटीदार का घरेलू मैचों में प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा है।

न्यूजीलैंड स्पिनर ईश सोढ़ी हुए चोटिल

टॉम लेथ की कप्‍तानी वाली न्यूजीलैंड टीम भी को चोट के कारण तगड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के स्पिनर ईश सोढ़ी को भी चोट लगी है जिसके कारण वो पहले वनडे मुकाबले का हिस्‍सा नहीं बन पाएंगे। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्‍होंने कहा, “दुख की बात है कि ईश सोढ़ी को चोट लगी है, वो कल होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि टॉम लेथम को उम्‍मीद है कि आगे आने वाले मैचों में सोढ़ी उपलब्‍ध रहेंगे।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल।