राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गए हॉकी वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। हालांकि मैच में दोनों ही टीमों को भरपूर पेनल्टी कॉर्नर मिले थे, लेकिन कोई भी गोल नहीं हुआ। इससे पहले दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जीता है। टीम इंडिया ने जहां स्पेन को 2-0 से हराया तो वहीं इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया।
12 पेनल्टी कार्नर मिलने के बाद भी मुकाबला रहा ड्रा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच में कुल 12 पेनल्टी कार्नर मिले। लेकिन दोनों टीमों ने इसका भरपूर फायदा नहीं उठा सकी और एक भी गोल नहीं कर सकीं। जिससे यह मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
पहला और तीसरा क्वार्टर रहा गोलरहित
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस हॉकी मैच के पहले और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं। हालांकि इस दौरान दोनो टीमों के खिलाड़ी आक्रमण किए लेकिन गेंद को नेट में नहीं डाल पाए। इस मैच में दोनों टीमों का डिफेंस शानदार रहा और एक से बढ़कर शॉट रोकने में कामयाब रहा।
कब है भारत है अगला मुकाबला
हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अब अपना तीसरा मुकाबला वेल्स के खिलाफ 19 जनवरी को खेलेगी। भारत इस वर्ल्ड कप में Group D में है। इस ग्रुप में भारत और इंग्लैंड के अलावा दो टीमें स्पेन और वेल्स की है। वेल्स अपने दोनों मैच हार चुकी है।