Ind vs Nz : इस खिलाड़ी को मिला है टीम से बाहर रहने का श्राप, अच्छा करने के बावजूद भी टीम से हुआ बाहर

Share This Post

भारतीय टीम में एक ऐसा इकलौता क्रिकेटर है जो किसी ने किसी बहाने से टीम इंडिया से बाहर ही हो जाता है। कभी चोट तो कभी बैटिंग ऑर्डर का शिकार बनाकर इस खिलाड़ी को हर बार बाहर ही बैठना ही पड़ता है। हम बात कर रहे है विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की, जिन्हे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई, जिसमें टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या और वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई।

संजू के चोट पर नहीं आई कोई अपडेट

संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में बोर्ड की तरफ से संजू सैमसन के हेल्थ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 स्क्वॉड में उन्हे जगह भी नहीं मिली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर संजू के फैंस ने नाराजगी जाहिर की।

साथ ही बोर्ड ने अनुसार केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों के चलते न्यूजीलैंड होम सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

टी20 में संजू सैमसन के आंकड़े

संजू सैमसन ने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 डेब्यू किए थे, जिसमें उन्हें 7 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टी20 की 16 पारियों में उन्होंने 20.06 की औसत और 133.77 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं। संजू ने इस फॉर्मेट में 1 अर्धशतक लगाया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 

टी20 टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान),पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।