भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले दो मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के कमान रोहित शर्मा संभालेंगे जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी लोकेश राहुल के कंधो पर होगी। आइए जानते है और विस्तार से किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिली और किस खिलाड़ी की टीम ने छुट्टी हुई….
सूर्यकुमार यादव टीम में हुए शामिल
टी20 में अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखरने वाले सूर्य कुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया। जैसा कि हम सभी जानते है कि सूर्या लगातार टीम के अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है, तो क्या सूर्या अपने बल्लेबाजी से टेस्ट मैच में भी महफिल लूटेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला गई।
ऋषभ पंत हुए बाहर
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का कार एक्सीडेंट हो जाने के कारण अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए है, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। ऋषभ पंत की जगह बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। किशन का हालिया फॉर्म शानदार रहा है और हाल ही में उन्होंने वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा था।
जडेजा अंदर तो बुमराह बाहर
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उनका खेलना उनके फिटनेस के आधार पर तय होगा। जडेजा अपनी चोट के कारण पिछले कुछ दिनों से टीम के बाहर चल रहे थे।
दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक फिर से टीम में शामिल नही किया गया है। हालांकि बुमराह अपनी चोट के कारण पिछले काफी दिनों से टीम का हिस्सा बनने में असफल रहे है। आगामी वन डे वर्ल्ड कप को देखने हुए बोर्ड बुमराह के पूरी तरह फिट होने तक किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है।
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
Ind vs Aus टेस्ट मैचों का शेड्यूल
पहला टेस्ट – 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद।