CRICKET : कोई भी खेल हो वह स्वयं में एक एकता और सौहार्द पैदा करने के लिए आयोजित किया जाता है और देश दुनिया में खेल को लेकर चाहे जितनी भी प्रतिद्वंदिता रही हो लेकिन उसका लक्ष्य कभी नहीं बदलता है और कुल मिलाकर उसका लक्ष्य ही होता है कि एकता और आपसी सौहार्द दुनिया में कायम हो। अब जब सभी खेल एक जैसे ही संदेश देने का काम करते हैं तो क्रिकेट भी यही करता है लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) जो दुनिया भर में करामाती खान के नाम से विख्यात हैं और अफगानिस्तान देश के रहने वाले हैं उनके साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा मजाक कर दिया। अब क्या कर दिया और यह क्यों एक शर्मनाक बात बन गई इसको हम नीचे समझते हैं।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में बिग बबैश लीग (BBL) चल रही है और इस बिग बैश लीग (BBL) में देश दुनिया के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और जिस तरह से भारत में आईपीएल (IPL) होता है कुल मिलाकर वही बिग बैश लीग यानी बीबीएल (BBL) में होता है। फिलहाल एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम से करामाती खान यानी राशिद खान (Rashid Khan) खेल रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (Cricket Australia) के द्वारा एक ऐसी हरकत उनके साथ हुई है कि उनका दिल ही टूट गया है और बेचारे सोशल मीडिया पर अपना यह दर्द बयां कर रहे हैं।
अब आपको जानना होगा कि कुल मिलाकर माजरा क्या है तो आपको हम बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच कुछ ही समय में अंतरराष्ट्रीय सीरीज (AFGHANISTAN vs AUSTRALIA) होनी है यानी कुछ मैच खेले जाने थे लेकिन फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है और अफगानिस्तान से क्रिकेट क्रिकेट खेलने का फैसला वापस ले लिया है। हालांकि अफगानिस्तान के हालात जैसे भी हैं ठीक-ठाक हैं और क्रिकेट को लेकर वहां कोई समस्या नहीं है लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड *Cricket Australia) ने यह फैसला लिया है वह निश्चित रूप से किसी देश की बेइज्जती जैसा हो जाता है।
राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान के हैं और जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह का फैसला लिया तो उनके दिमाग में जो भी हुआ हो हमें नहीं पता लेकिन उनका दिल जरूर टूट गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस दुख को बयां किया है और साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एक चेतावनी भी दी है कि जिस तरह से उन्होंने अफगानिस्तान का अपमान किया है उसी तरह से वह भी बीबीएल (BBL) से अपना नाम वापस लेकर ऑस्ट्रेलिया की भी बेज्जती कर सकते हैं। फिलहाल जो हम आपको बता रहे हैं वह हुबहू शब्द नहीं है थोड़े अलग हैं इसलिए ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
वैसे ऑस्ट्रेलिया ने खेलने से मना क्यों किया है इसको समझ लीजिए अब इसका कारण यह है कि अफगानिस्तान में तालिबान महिलाओं की और लड़कियों की आजादी को लेकर काफी सख्त है और तमाम प्रकार के कठोर कदम उठा रहा है। ऑस्ट्रेलिया औरतों के फ्रीडम को लेकर बेहद खुला है और यही कारण है कि एक तरह से यह तालिबान का विरोध है।
राशिद खान (Rashid Khan) के दीवाने और उनके फैंस पूरी दुनिया में है भारत में भी उनके करोड़ों दीवाने हैं। फिलहाल जिस तरह से अफगानिस्तान के साथ आस्ट्रेलिया ने खेलने से मना किया है यह वाकई में एक दुखद बर्ताव है और इस तरह से करना किसी देश के लिए शोभा नहीं देता और वह देश अगर ऑस्ट्रेलिया हो और एक बड़ा क्रिकेट देश हो तो यह और भी बुरा हो जाता है। आपको हमारी स्टोरी कैसी लगी हमें बताइएगा जरूर और हमसे जुड़िएगा जरूर। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए टेलीग्राम पर जाकर bakaitee.com टाइप करिएगा और हमसे जुड़ जाइयेगा।