IND vs SL : पहले ODI मैच में श्रीलंका के कप्तान Dasun Shanaka पर टीम इंडिया ने की कृपा, गर्व से होगा आपका सीना चौड़ा

Share This Post

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले ओडीआई मैच में भारत ने ठीक-ठाक अंतर से मैच जीत लिया और यह अंतर 67 रनों का था। कुल मिलाकर एक हाईस्कोर भारत ने खड़ा कर दिया था और उस स्कोर के जवाब में श्रीलंका 67 रनों का अंतर तय नहीं कर सकी और मैच फिलहाल इंडिया ने जीत लिया। खैर मैच भारत को जीतना ही था क्योंकि एक बड़ा विशाल लक्ष्य भारत ने खड़ा कर दिया था और या लक्ष्य था 374 रनों का। यह मैदान हाई स्कोरिंग था और यह अमूमन माना जा रहा था कि अगर एक बड़ा लक्ष्य नहीं रखा गया तो कोई भी टीम इसे चेज़ कर सकती हो। कुछ तगड़ी चीजें भी इस मैच में घटित हुई और कुछ तो ऐसी जो आप को रोमांचित कर देंगी और अगर आप भारतीय हैं तो आपको खुश भी कर देंगी।

सबसे पहले अगर हम मैच की बात करें तो मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और सुभमन गिल ने भी अच्छी खासी बल्लेबाज़ी की लेकिन उसके बाद विराट कोहली ने शतक मारकर 2023 का अपना पहला शतक पूरा किया और यह उनके लिए एक बड़ी बात भी रही। अब मामला जो सबसे खास है वह यह है कि एक बड़े हाईस्कोर का पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम 306 रनों पर सिमट गई लेकिन उनके कप्तान ने शतक पूरा किया और इसी शतक में छपी है वह खास कहानी।

मैच अंतिम ओवर तक गया और श्रीलंकाई कप्तान दासून शनाका अपने शतक से दो रन डोर थे लेकिन मौके ऐसे बन रहे थे कि वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाएंगे कुल मिलाकर वहां नाटकीय तरीके से चीजें घटित हुई है और वह अंतिम समय में नॉन स्ट्राइक पर चले गए अब यहां से अब ऐसा लग रहा था कि अब वे शतक पूरा नहीं कर पाएंगे। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज किसी तरह से उन्हें स्ट्राइक देते हैं और उसके बाद अपना शतक पूरा करते हैं उसे पहले मोहम्मद शमी उन्हें मांकड आउट कर देते हैं और यह मांकड़ आउट रविचंद्रन अश्विन का नाम याद करने से पूरी तरह से दिमाग में आ जाएगा।

मांकड आउट उन्हें मोहम्मद शमी करते हैं और पूरी तरह से वे सही भी होते हैं मतलब की उस समय जब दासुन शनाका शतक पूरा नहीं कर पाए थे और वह भी नॉन स्ट्राइकर पर थे उसी समय उन्हें मांकड आउट किया गया था लेकिन उसके बाद भी उन्होंने शतक पूरा किया। जैसे ही उन्हें मांकड आउट किया गया और अपील की गई तो यह फैसला थर्ड अंपायर के पास जा रहा था इतने में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सभी से कुछ गुफ्तगू करते हुए इस अपील को वापस कर लिया। अगर यह अपील थर्ड अंपायर तक जाती और जांच-पड़ताल की जाती तो दासुन शनाका अपना शतक पूरा नहीं कर पाते और आउट हो जाते।

मोहम्मद शमी ने मांकड आउट किया और अपील वापस ले ली रोहित शर्मा ने और उसके बाद फिर श्रीलंका के कप्तान ने अपना शतक पूरा किया इस बीच भी एक दो बार कुछ मिसफील्ड भी हुआ और यह मिसफील्ड भी ऐसा लग रहा था जैसे जानबूझकर और श्रीलंकाई कप्तान का शतक पूरा करवाने के लिए किया जा रहा हो। कुल मिलाकर कहा जाए तो अगर भारत चाहती है तो श्रीलंकाई कप्तान अपना शतक पूरा नहीं कर पाते लेकिन जो भी है जैसा भी है भारत ने एक जेंटलमैन गेम पूरा उदाहरण दिया और विपक्षी कप्तान का शतक पूरा करवाया।

वैसे यह श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का दूसरा ही शतक है और अब वेब अपने हाईस्कोर पर पहुंच गए हैं और यह हाईस्कोर उनका भारत के खिलाफ बना है। अगर भारत चाहती तो यह वाली बेज्जती नहीं करवाती लेकिन असल में इसमें बेज्जती नहीं है इसमें तो उदारता है। अगर आप भारतीय हैं तो निश्चित रूप से आपको उस पर गर्व होना चाहिए। बाकी आपको हमारी अपडेट कैसी लगी इसको बताइएगा जरूर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर और टेलीग्राम चैनल से जुड़ना है तो वह आपको केवल Bakaitee.com टेलीग्राम पर सर्च करना है।