Rishabh Pant : ऋषभ पंत अब नही कर पाएंगे क्रिकेट में वापसी, दुखद खबर सुन रोये उनके फैन्स

Share This Post

Rishabh Pant Accident : 30 दिसंबर भारतीय फैंस और पंत के चाहने वालों के लिए बहुत निराशजनक रहा। दरअसल 30 दिसंबर के तड़के सुबह ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कार दुर्घटना में घायल होने के खबर सामने आई। हालांकि पंत (Rishabh Pant) के सेहत का हालत काफी अच्छी है लेकिन वो शायद एक लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान में ना उतर पाए। जी हां, घुटने, हाथ, कलाई और कमर में लगी चोटों के बाद ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी में अभी काफी समय लगने वाला है। वैसे एक बुरी ख़बर भी है आइये बताते हैं…

Rishabh Pant को लिगामेंट में आई है गंभीर चोट –

ऋषभ पंत के हालत के बारे में रिपोर्ट्स सामने आई है। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को कोई फ्रैक्चर (Fracture) तो नहीं है लेकिन घुटने के लिगामेंट फटने की वजह से उनकी लम्बे समय तक मैदान से दूर रहना होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत अलगे 6 महीनो तक मैदान में वापसी नही कर पाएंगे।

IPL 2023 और World Cup 2023 से बाहर होना तय –

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद भारतीय फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। डॉक्टर्स की माने तो पंत आईपीएल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नही खेल पाएंगे। जैसा कि हम जानते है कि टीम इंडिया के लिए आने वर्ल्ड कप 2023 काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि लम्बे समय से भारत वर्ल्ड कप जीतने का सपना नही पूरा कर पा रहा है। इसी दौरान पंत के अचानक एक्सीडेंट से बोर्ड को काफी झटका लगा है क्योंकि सबको उम्मीद थी ऋषभ पंत वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने में योगदान देंगे। साथ ही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईपीएल में भी इस बार पंत दिल्ली कैपीटल्स की ओर से खेलते नहीं नजर आयेंगे।

घर जाते समय हुआ था Rishabh Pant का कार एक्सीडेंट –

ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को सुबह दिल्ली से अपने घर जाते हुए रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में भयानक एक्सीडेंट हो गया। अपनी मां और परिवार को सरप्राइज देने के लिए खुद कार चलाते हुए अपने घर जा रहे थे। ताकि परिवार के साथ छुट्टियां मना सके। लेकिन रास्ते मे पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे के आस-पास पंत की आंखें नींद की वजह से झपकी ले गई और उनकी गाड़ी जोकि अच्छी-खासी स्पीड में थी वो दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई। जिससे गाड़ी में भयंकर आग लग गई। इस दौरान पंत को गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

तो क्या अब Rishabh Pant  कभी नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट –

एक खबर क्रिकेट प्रेमियों को और खासकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस के लिए बेहद चौकाने वाली है कि अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कभी भी क्रिकेट नही खेल पाएंगे। फिलहाल डॉक्टर्स की टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को केवल आराम करने को कहा है लेकिन एक अफवाह की वे अब क्रिकेट कभी नही खेल पाएंगे यह पूर्णतया झूठ है। ऋषभ (Rishabh Pant) को लंबा वक्त लग सकता है लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी बुरा नही कि वे अब क्रिकेट न खेल पाएं।