IND vs SL : भारतीय क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, यह खतरनाक गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

Share This Post

भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। दरअसल भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने पहले बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में वापस बुला लिया था। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई (BCCI) कोई जल्दबाजी नहीं चाहती, बुमराह टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। गुवाहाटी में ही भारत को श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है।

फिट होने के बाद भी बुमराह हुए बाहर

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से ही कमर की चोट उभरने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर थे। इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और उन्हें फिट भी घोषित किया गया। एनसीए (NCA) के फिट घोषित करने के बाद ही उन्हें टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया लेकिन अब बीसीसीआई अचानक उन्हें और अधिक आराम देने का फैसला किया है।

कब करेंगे जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में वापसी कर सकते है। सीरीज का आगाज 18 जनवरी से होगा। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इस साल टीम इंडिया को वर्ल्ड कप भी खेलना है। साथ हीअगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची तो वहां भी बुमराह की भूमिका अहम होगी।

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन(विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।