ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए सर डॉन ब्रैडमैन के पीछे एक विशेष रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्मिथ ने 109वें ओवर में एनरिच नार्जे की गेंद पर शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान स्मिथ ने 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
शतक के मामले में ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
टेस्ट मैच में अपने देश के लिए शतक लगाने के मामले में स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया और संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। डॉन ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट शतक हैं और स्मिथ के नाम अब 30 शतक हो गए हैं। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन के साथ समान रूप से हैं, जिनके नाम भी 30 शताब्दी हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा टेस्ट शतक रिकी पोंटिंग (41) ने बनाया है, उसके बाद स्टीव वॉ (32) का स्थान है। हालांकि स्टीव स्मिथ अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं।
स्मिथ ने माइकल क्लार्क को भी छोड़ा पीछे
दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई चौथे खिलाड़ी भी बन गए। स्मिथ ने 92 मैचों में 162 पारियों में 60.89 के औसत से 8,647 रन बनाए जबकि माइकल क्लार्क के नाम 8,643 रन थे।
टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के आंकड़े
मैच – 92
पारी – 162
रन- 8647
औसत – 60.90
अर्द्धशतक – 37
शतक – 30
दोहरा शतक – 4