IPL 2023 : पंत की गैरमजौदगी में यह खतरनाक खिलाड़ी संभालेगा दिल्ली की कमान, IPL 2023 का चैंपियन बनना तय

Share This Post

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्ली से घर जाते समय भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। जिसकी वजह से आई चोटों के चलते ऋषभ पंत अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस साल क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आगामी आईपीएल 2023 में पंत की गैरमौजूदगी में में दिल्ली कैपिटल्स की कमान यह विस्फोटक बल्लेबाज संभाल सकता है।

डेविड वॉर्नर बन सकते है DC के कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर पंत की गैरमजौदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ अब अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल 2023 तक ठीक नहीं हो सकेंगे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान के रूप वार्नर के नाम की खूब चर्चा हो रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, डेविड वॉर्नर आगामी सीजन में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

वार्नर बतौर कप्तान SRH को बनाया था चैंपियन

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज वार्नर को आईपीएल में कप्तानी करने का भरपूर अनुभव हैं। बतौर कप्तान वार्नर अपनी टीम को खिताब भी जीता चुके हैं। जी हां आईपीएल में उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाया था। बतौर कप्तान वार्नर का बैटिंग परफॉरमेंस और भी तगड़ा हो जाता है। इसीलिए आईपीएल 2023 में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतर कैप्टेंसी (Captaincy) ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

कैसी है ऋषभ पंत की हालत

बीते दिनों दिल्ली से अपने घर जाते हुए पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि उस भयानक हादसे में पंत बाल बाल बच गए, लेकिन उन्हें काफी चोटें आईं। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, ” ऋषभ पंत के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घिसाब के चलते चोट लगी है।” बोर्ड ने पंत का इलाज मुंबई के बड़े अस्पताल में कराने का फैसला लिया और उन्हें मुंबई शिफ्ट भी कर दिया गया है। जहां उनका आगे का इलाज होगा।