IND vs S L : भारत और श्रीलंका के बीच पहला T-20 मुकाबला आज, जानें कब, कहां होगा लाइव प्रसारण

Share This Post

नए साल में नई शुरुआत करने के लिए भारतीय टीम एकदम तैयार है। नए साल में भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज 3 जनवरी, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। भविष्य के टी20 कप्तान माने जा रहे हार्दिक पांड्या पर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही साथ श्रीलंकाई टीम भी भारत को उसी के घर बेजोड़ टक्कर देने के लिए तैयार है।

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

भारत और श्रीलंका के बीच बीच हेड टू हेड (Head to Head) की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 26 T-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत भारत ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। वहीं घर पर भारत ने 14 मैच में से 11 मैच T-20 इंटरनेशनल जीते हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी T20 मैच नहीं हारी है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में सबसे ज्यादा नजरें कप्तान हार्दिक पांड्या पर रहने वाली है क्योंकि उनके ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होगी। हार्दिक पांड्या को शानदार कप्तानी तो करनी होगी, साथ ही टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भी कमाल करना होगा। इसके साथ ही मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन, युवा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर होगी। अगर संजू सैमसन को भी बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिलती है तो उनसे बेहतर करने के उम्मीद होगी।

कहां होगा लाइव प्रसारण

भारत बनाम श्रीलंका के बीच T20 और वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण करने का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। साथ ही इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिजनी हॉटस्टार ( Disney Hotstar) एप पर भी होगा।

दोनो टीमें इस प्रकार है

भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम् मावी, मुकेश कुमार

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, सादीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा