Football : रोनाल्डो ने मेनचेस्टर यूनाइटेड का साथ छोड़ इस क्लब का थामा दामन, डील की कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Share This Post

पुर्तगाल देश के सुपरस्टार दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) छोड़कर सऊदी अरब के अल नसीर फुटबॉल क्लब (Al Nassr Football Club) में शामिल हो गए। हालांकि यह पहले ही सुनने में आया था लेकिन अब इस खबर की पुष्टि हो गई है क्योंकि क्लब ने आधिकारिक जानकारी देते हुए इस बात को माना है। अल नसीर फुटबॉल क्लब (Al Nassr football Club) ने आधिकारिक जानकारी देते हुए पोस्ट किया, “यह एक ऐसी डील है, जो ना सिर्फ हमारे क्लब बल्कि हमारे देश, आने वाली पीढ़ियों, लड़के और लड़कियों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करेगा। रोनाल्डो आपके नए घर में आपका स्वागत है।”

रोनाल्डो ने कितने में साइन की डील

रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब Al Nassr football के साथ 2025 तक के लिए डील की है। इसके लिए इस क्लब ने रोनाल्डो को एक साल के 200 मिलियन यूरो में साइन किया है। इस राशि की भारतीय मुद्रा में कीमत निकालें तो एक साल का रोनाल्डो को 17 अरब रुपए से अधिक मिलेंगे। इसी के साथ यह दुनिया में किसी भी खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ इनकम होगी

2025 तक हुई नए क्लब के साथ डील

दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और क्लब Al Nassr के बीच 3 साल की डील हुई है, यानी 2025 तक रोनाल्डो सऊदी अरब के इस क्लब से खेलेंगे। इसके हर साल रोनाल्डो लगभग 500 करोड़ से अधिक रुपए लेंगे।जैसा कि हम जानते है कि रोनाल्डो का मेनचेस्टर यूनाइटेड के साथ विवाद लागतार बढ़ ही था, किसके कारण रोनाल्डो ने इस क्लब का साथ छोड़ दिया।